26 Nov 2017

अभिनेता सत्येन्द्र सिंह को उत्तर भारतीय सम्मान से नवाजा गया !

satyendra singh

मुंबई के साकीनाका में श्री साई श्रद्धा प्रतिष्ठान द्वरा आयोजित कार्यकर्म में भोजपुरी फिल्म जगत के कई कलाकारो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा और सांसद पूनम भरद्वाज के द्वारा फिल्म जगत से जुड़े लोगो को सम्मानित किया गया जिसमे सत्येंद्र सिंह भी रहे। इस अवसर पर भोजपुरी के कई हस्तिया मौजूद रही जिनमे राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता श्री गहत राज जी, उदित नारायण, स्टार पवन सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रियंका पंडित, सुनील पाल, रवि शेखर सिन्हा, प्रियंका कपूर, राजन मोदी और भी कई गणमान्य व्यक्ति थे.
आपको बताते चले की सत्येंद्र सिंह भोजपुरी के कई सुपर हिट फिल्मो में काम कर चुके है जिनमे प्रमुख है हम के दारू नहीं मेहरारू चाही, लावारिस, देवरा पे मनवा डोले, डॉक्टर बाबु आदि प्रमुख है. सत्येंद्र सिंह की 2018 में जो प्रमुख फिल्म आने वाली है उसमे घात और धइले बा भूत प्रमुख है.

post written by:

Related Posts

0 comments: