23 Nov 2017

आइटम डांसर शिरीन फरीद का फर्स्ट भोजपुरी एल्बम !

Shirin Farid

मुंबई की लोकप्रिय आइटम डांसर पहली बार भोजपुरी एल्बम में अपना पर्फोर्मस दी है. शिरीन एक बहुत ही टैलेंटेड, हॉट एंड ब्यूटीफुल डांसर है. उनकी फिगर, उनकी आंखे और उनके डांसिंग स्टेप्स की मुंबई में चर्चा रहती है। शिरीन इतनी ब्यूटीफुल है की उन्हें क़्वीन शिरीन के नाम से भी जाना जाता है। शिरीन की ये फर्स्ट म्यूजिक एल्बम "तोहरा डांस पे दोहा क़तर हिलेला " अस आर म्यूजिक द्वारा रिलीज़ गया है. इस एल्बम के एक सांग "विधायक जी खियावे समोसा गरम गरम ". . ये सांग भोजपुरी के परम्परागत सांग से थोड़ा हैट के है. इस सांग में आइटम टच के साथ साथ रैपिंग टच भी दिया गया है जिसे विजय राज यादव ने दिया है और इस गाने को आवाज़ दिया ही भोजपुरी के टैलेंटेड सिंगर अलका झा ने.

post written by:

Related Posts

0 comments: