18 Nov 2017

एक बहतरीन फिल्म है - बलम रंगरसिया

Balam Rangrasiya

एक लब्मे इंतज़ार के बाद 10 नवंबर 2017 को एक बेहतरीन भोजपुरी फिल्म बलम रंगरसिया को रिलीज किया गया जिसे भोजपुरी प्रेमियों को बहुत लम्बे अरसे से इंतज़ार था. गाँधी एंटरटेनमेंट बैनर के तले बानी इस भोजपुरी फिल्म के निर्माता विश्वनाथ पोद्दार, निर्देशक ओमकार आनंद, स्टोरी भोला बसंत और संगीत गणेश पाठक का है। फिल्म में मुख्या कलाकार सुंदरम, अमर ज्योति, आशुतोष खरे, सीमा सिंह, भोला बसंत, नीरज यादव, श्वेता शर्मा, लवली सिंह आदि है. फिल्म की कहानी एक गाँव से शुरू होती है जहाँ ठाकुर का नौकर देवा और ठाकुर का बेटा गाँव के एक ही लड़की पारो से प्यार करने लगते है। देवा, पारो से शादी कर लेता है और फिर कमाने के लिए शहर चला जाता है जहाँ पर उसे एक वेश्या से प्यार हो जाता है और अपनी सारी कमाई उस पे खर्च कर देता है. जब उसके पास पैसा नहीं रहता है तो वेश्या वहां से भगा देती है। फिर आगे देखिये फिल्म में क्या होता है? फिल्म पूरी तरह से दर्शकों को बांध के रखती है. पूरे पूर्वांचल में इस फिल्म का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म के इस सफलता से फिल्म की पूरी टीम उत्साहित है। बलम रंगरसिया में रोमांस है, एक्शन है, ड्रामा है और अच्छे गाने है. फिल्म के कथाकार भोला बसंत ने उम्दा किस्म की कहानी लिखी है जिसमे भोजपुरीया माटी की खुशबू आती है.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: