14 Oct 2017

उदित नारयण ने ‘दिल लागल लंदन वाली से’ में गाना गाया

Udit Narayan Singer in Film Dil Lagal London Wali Se
स्विटी छाबड़ा और अमरीश सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘दिल लागल लंदन वाली से’ की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जायेगी। ये जानकारी फिल्‍म के निर्देशक बेलु शंकर बेलू ने दी। उन्‍होंने बताया कि इस फिल्‍म में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण एक बार फिर अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने के लिए आ रहे हैं। इस फिल्‍म में उनके गाये गाने काफी अच्‍छे हैं, जो लोगों को काफी पसंद आने वाली है ।
क्लाउड वन इंटरनेशनल लिमिटेड और ओम दिप्सिनेविशान के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म 'दिल लागल लंदन वाली से' को लेकर अमरीश सिंह कहते हैं कि फिल्‍म की पटकथा काफी अच्‍छी है। इसमें प्रेम की रोमांचक यात्रा लंदन तक देखने को मिलेगी। फिल्‍म स्विटी छाबड़ा के साथ मेरी केमेस्‍ट्री स्‍क्रीन पर काफी अच्‍छी होने वाली है। इस फिल्‍म में एक्‍शन भी काफी अलग तरह का है, जो कहानी के हिसाब से तैयार किया गया है। हमें उम्‍मीद है कि लोगों को ये फिल्‍म बेहद पसंद आयेगी।
बता दें कि ये पहली बार होगा, जब भोजपुरिया स्‍क्रीन पर स्विटी छाबड़ा और अमरीश सिंह इश्‍कबाजी करते नजर आयेंगे, वो भी लंदन की वादियों में। स्वीटी छाबड़ा ने अब तक कई भोजपुरी फिल्‍मों में काम किया है, जिनमें कई फिल्‍में सुपर हिट रही है। अभी हाल ही में इस फिल्‍म का मुहूर्त मुंबई में संपन्‍न हुआ है। फिल्‍म को अर्जुन गौतम और नीलेश सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। फ़िल्म में गीत -संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है !

post written by:

Related Posts

0 comments: