14 Oct 2017

प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और प्रीति ध्‍यानी का प्‍यार परवान पर

Maai Re Hamra Uhe Ladki Chahi - Pradeep Pandey and Preeti Dhyani
भोजपुरिया सिने शवाब की दुनिया में इन दिनों अभिनेता प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और अभिनेत्री प्रीति ध्‍यानी के प्‍यार के चर्चे जोरो पर हैं। खबर है कि चिंटू ने प्रीति ध्‍यानी को पाने की डिमांड अपनी मां से भी कर चुके हैं। प्रीति को पाने के लिए उन्‍हें कई तरह टेंट्रम भी करने पड़ रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि दोनों का मिलन हो पायेगा। अब अगर आपको इसका जवाब चाहिए तो थोड़ा इंतजार का मजा लिजिए। क्‍योंकि ये बातें पिक्‍चर की है, जो अभी फ्लोर पर है।
अंजलि फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तली बनी ‘माई रे माई हमरा ऊहे लइकी चाही’ में चिंटू और प्रीति की रोमांटिक जोड़ी जल्‍द ही दर्शकों की सामने होगी, जिसमें दोनों इश्‍क लड़ाते नजर आ रहे है। हम बात भी उपर रील लाइफ की ही कर रहे थे, जिसमें दोनों का प्‍यार परवान पर है। इस फिल्‍म में चिंटू और प्रीति की जोड़ी को लेकर अभी से ही चर्चे आम हो चले हैं कि ये भोजीवुड के परफेक्‍ट रील लाइफ कपल हो सकते हैं। वहीं, सामाजिक – पारिवारिक जोनर की इस फिल्‍म के बारे में निर्देशक अजय कुमार झा का कहना है कि ‘माई रे माई हमरा ऊहे लइकी चाही’ एक और बेहतरीन फिल्‍म है।
झा के अनुसार, इस फिल्‍म कहानी काफी फ्रेश और अलग है। बात अगर गानों की करें, तो इसके गाने बेहद सुरीले हैं, जो लोगों की जुबान पर एक बार सुनने के बाद चढ़ जायेंगे। गीतकार श्याम देहाती, विनय और सुमीत चंद्रवंशी ने गानों पर काफी मेहनत की है, जो लोगों को दिखेगा भी। वहीं, उन गानों पर डांस मास्‍टर राम देवन - संजय कोर्वे की कोरियोग्राफी लाजवाब है। बता दें कि फिल्म ‘माई रे माई हमरा ऊहे लइकी चाही’ के निर्माता निवासी नरेश प्रजापति और राधे गोविन्द गुप्ता हैं। फिल्‍म की शूटिंग गुजरात और मुंबई के खूबसूरत लोकेसंस पर हुई है। फिल्‍म में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और प्रीति ध्‍यानी के अलावा निशा दुबे, सुशील सिंह, प्रीति सिंह, मनोज टाइगर, प्रकास जैश, महेश आचार्या, मंटू लाल, रत्नेश बरनवाल, प्रेम दुबे, सोनू पांडेय, विरेंदर झा, बबलू खान, राजू सिंह माही, यामिनी जैन, परितोष और लाल जी यादव है। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। जबकि इस फिल्म के लेखक लालजी यादव, छायांकन महेश वेंकट, एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर महेश उपाध्याय हैं।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: