एक दिसम्बर से रिलीज भोजपुरी फिल्म सैयां सुपर स्टार एक बेहतरीन फिल्म है।  जिसके मुख्या कलाकार पवन सिंह, अक्षरा सिंह, कालू  और कई अन्य कलाकार  है।  पहले दिन फिल्म का रिस्पांस बहुत अच्छा रहा जिसे देखते हुए फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने भोजपुरीया  भाइयो से फिल्म  देखने की अपील की है। 
 
 
 
 
 
 
0 comments: