19 Dec 2017

फर्स्ट भोजपुरी शार्ट मूवी "प्रेम के बीमारी"

Prem Ke Bimari


भोजपुरी में फिल्म और एलबम तो बनते है और रिलीज भी होते है लेकिन भोजपुरी में पहली बार रीदम म्यूजिक के द्वारा शार्ट मूवी बनाई जा रही है "प्रेम के बीमारी " . आपको बताते चले की रीदम म्यूजिक दिल्ली की एक नामी म्यूजिक कंपनी है जो अब तक हजारो म्यूजिक एल्बम रिलीज कर चुकी है जिसके प्रोपेरायटर है मुकेश राज यादव जो की एक नामी एक रायटर है।
प्रेम के बीमारी शार्ट मूवी के निर्देशक है देवराज यादव, स्टोरी रायटर है मुकेश राज यादव , कैमरा मैन है संजीव शर्मा जबकि लीड रोल में नजर आएंगे सागर राज एंड काजल. सागर राज और काजल ने कई म्यूजिक एलबम्स में पहले ही काम कर चुके है.
हमसे बात चित में मुकेश राज यादव ने कहाँ की शार्ट मूवी बस एक शुरुवात है आने वाले वाले दिने में हम लोग फिल्म के निर्माण के लिए करेंगे।

post written by:

Related Posts

0 comments: