29 Dec 2017

एक्टर, सिंगर और रैपर विजय राज यादव का एल्बम - "हम पी के है टाइट"

Hum Pee Ke Hai Tight


जाने माने एक्टर सिंगर और रैपर विजय राज यादव का न्यू एल्बम "हम पी के है टाइट" को कल शनिवार के रात लांच किया जायेगा जिसके निर्माता है लालटन यादव, निर्देशक है सचिन यादव और संगीत विजय का ही है जिसे अस.आर.के. म्यूजिक द्वारा रिलीज किया जा रहा है. आपको बताते चले की विजय राज भोजपुरी के पहला रैपर है और उनकी एक एल्बम "तोहरा ठुमका पे दोहा क़तर " पहले ही रिलीज हो चुकी है और विजय राज यादव कई म्यूजिक एलबम्स में एक्टर के रोल चुके है, उन्हें अपने आने म्यूजिक एलबम्स काफी उम्मीद है और बताते है की इस एल्बम कुछ नया देखने को मिलेगा जो की लोगो को पसंद आएगा।

post written by:

Related Posts

0 comments: