18 Oct 2017

भोजपुरी फिल्म घूँघट में घोटाला का फर्स्ट लुक रिलीज


भोजपुरी फिल्म घूँघट में घोटाला का फर्स्ट लुक रिलीज निरहुआ म्यूजिक के द्वारा यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म के मुख्या कलाकार परवेश लाल यादव, मणि भटाचार्य , ऋचा दीक्षित आदि है. फिल्म में संगीत मदुकर आनंद और रजनीश मिश्रा का है और लिरिक्स प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह और श्याम देहाती का है. फिल्म की कहानी और निर्देशन मंजुल ठाकुर का है.

post written by:

Related Posts

0 comments: